किसान सहकारी साधन समितियों पर खाद की किल्लत
पथरी क्षेत्र में किसानों को साधन सहकारी समितियों से खाद नहीं मिल रही है। इस कारण उन्हें निजी दुकानों से महंगी कीमत पर खाद खरीदनी पड़ रही है। किसानों ने समिति से जल्द खाद मुहैया कराने की मांग की है,...
पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र में साधन सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिल पाने से किसानों को निजी दुकानों से महंगे दाम पर खाद खरीदनी पड़ रही है। किसानों ने समिति पर जल्द खाद मुहैया कराने की मांग की है। किसानों को किसान सहकारी साधन समितियों पर खाद नहीं मिल पा रही है। इसके चलते किसानों में रोष पनप रहा है। किसानों को फसलों की जरूरत के लिए निजी दुकानों से महंगी खाद खरीदनी पड़ रही है। कटारपुर गांव के मास्टर सुदेश, सुखदेव, पवन सैनी, देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सुरेश कुमार आदि ने बताया कि यूरिया और डीएपी के लिए लगातार साधन समिति के चक्कर काट रहे हैं लेकिन समिति पर खाद नहीं होने से मजबूर होकर निजी दुकानों से महंगी खाद कर्ज पर उठानी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।