Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारFarmers in Pathri Protest Over Lack of Sugarcane Receipts from Laksar Mill

किसानों को नहीं मिल रही गन्ने की पर्चियां

पथरी क्षेत्र के किसानों को लक्सर मिल से गन्ने की पर्चियां नहीं मिल रही हैं, जिससे किसानों में रोष बढ़ रहा है। पिछले तीन दिनों से तौल केन्द्रों पर नाममात्र की तौल हो रही है, जिसके कारण किसान खेतों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 11 Nov 2024 05:33 PM
share Share

पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र के किसानों को लक्सर मिल से गन्ने की पर्चियां नहीं मिल पा रही है। पर्चियां नहीं मिलने से किसानों में भारी रोष पनप रहा है। किसानों का आरोप है कि पिछले तीन दिन से तौल केन्द्रों पर नाममात्र की तौल हो रही है। इससे किसान खेतों से गन्ने का उठान नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने जल्द पर्चियां उपलब्ध कराने की मांग की है। रानीमाजरा, शाहपुर, पदार्था, झाबरी, फेरुपुर, धनपुरा, कटारपुर, चांदपुर, बादशाहपुर, पथरी, झाबरी आदि गांवों में लक्सर मिल के तौल केन्द्र नाममात्र के चल रहे हैं। इसके चलते किसान अपने खेतों से गन्ने का उठान नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का आरोप है मिल प्रबंधक की गलत नीति के चलते किसानों को पर्चियां नहीं दी जा रही हैं। पर्चियां नहीं मिलने के कारण खेत से गन्ने का उठान नहीं हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें