परिवार के हर व्यक्ति को मिलेगा 5-5 किलो चावल
लॉकडाउन के दौरान घर बैठने को मजबूर लोगों को राशन की कोई कमी न हो इसके लिए सरकार की ओर से अंत्योदय खाद्य योजना और एनएफएसए प्राथमिक परिवार योजना के अंतर्गत आने वाले जिले के करीब ढाई लाख परिवारों के 11...
लॉकडाउन के दौरान घर बैठने को मजबूर लोगों को राशन की कोई कमी न हो इसके लिए सरकार की ओर से अंत्योदय खाद्य योजना और एनएफएसए प्राथमिक परिवार योजना के अंतर्गत आने वाले जिले के करीब ढाई लाख परिवारों के 11 लाख से अधिक लोगों को शनिवार से निशुल्क चावल का वितरण शुरू किया जाएगा। यह चावल जून माह में भी निशुल्क वितरित किया जाएगा। सरकार ने गुलाबी राशन कार्ड धारक याने अंत्योदय अन्न योजना और सफेद कार्ड याने एनएफएसए प्राथमिक परिवार कार्ड धाराकों को तीन माह तक 5 किलो प्रति व्यक्ति निशुल्क चावल वितरण की व्यवस्था की है, जिसमे अप्रैल माह का चावल बांटा जा चुका है जबकि मई माह का चावल आना शुरू हो गया है जो शनिवार से वितरित किया जाएगा। यह चावल जिले के 248836 कार्ड धाराकों के 11 लाख से अधिक लोगों को दिया जाएगा।डीएसओ केके अग्रवाल का कहना है कि चावल का यह स्टॉक गोदाम में आना शुरू हो गया है। शुक्रवार शाम तक पूरा स्टॉक पहुंच जाएगा जिसका उठान शुरू करा दिया गया है। शनिवार से इसका वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।