संदिग्ध परिस्थितियों में कर्मचारी की मौत
सिडकुल की एक फैक्ट्री के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...
सिडकुल की एक फैक्ट्री के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कर्मचारी काफी समय से बीमार चल रहा था। पुलिस बीमारी के चलते कर्मचारी की मौत होना मान रही है।
पुलिस के मुताबिक नंदलाल (40) पुत्र योगेश्वर दत्त निवासी ग्राम कोटद्वार टिहरी गढ़वाल सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत था। शनिवार की रात खाने खाने के बाद वे कमरे में सो गया था। रविवार सुबह देर तक न उठने पर मकान मालिक ने देखा तो वे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। मकान मालिक ने स्थानीय चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने नंदलाल को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि नंदलाल काफी समय से बीमार चला आ रहा था और उसका इलाज चल रहा था। नंदलाल के कमरे से काफी मात्रा में दवाइयां भी मिली है। प्रथम दृष्टया बीमारी के चलते मौत होना माना जा रहा है। बता दें कि नंदलाल अकेला रावलीमहदूद सिडकुल में किराए के मकान में रहता था। कुछ दिन पूर्व ही उसकी पत्नी अपने घर चली गई थी। थानाध्यक्ष देवराज शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।