Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsEmployee Accused of Stealing 27 Lakh Worth of Goods from Blanket Store

कंबल कारोबारी के गोदाम और दुकान से 27 लाख के कंबल चोरी

- 20 साल से दुकान में काम करने वाले कर्मचारी पर आरोप कंबल कारोबारी का 27 लाख का सामान चोरी, केस दर्जकंबल कारोबारी का 27 लाख का सामान चोरी, केस दर्जकंब

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 23 Feb 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
कंबल कारोबारी के गोदाम और दुकान से 27 लाख के कंबल चोरी

कंबल कारोबारी ने कर्मचारी पर दुकान और गोदाम से 27 लाख रुपये का माल चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन रोड पर शंभू नाथ शर्मा की गंगा कंबल स्टोर के नाम से दुकान है। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि वह ब्रांडेड कंपनी के कंबल, बेडशीट, जैकेट आदि सामान बेचते हैं। उनके अलावा अन्य प्रतिष्ठानों पर उक्त कंपनी का सामान आता है। उनकी दुकान पर राजेंद्र सिंह नेगी पिछले करीब 20 साल से कार्यरत है। बताया कि कुछ काम से उनका पुत्र श्यामपुर गाजीवाली में गया था। जहां उसने बालाजी धाम आश्रम के सामने उक्त ब्रांड के कंबल व विशेष फर्मों के बैडशीट स्वेटर, शाल, जैकेट टंगे हुए देखे।

आरोप है कि पता करने पर मालूम हुआ कि ये दुकान राजेंद्र सिंह नेगी का भाई चला रहा है। जो माल वहां टंगा हुआ था वह सिर्फ उनकी दुकान पर ही आता है। इसके बाद लगातार दुकान और गोदाम के स्टॉक का मिलान किया गया। तब 27 लाख का माल गायब मिला। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें