Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारEmergency Film Controversy Committee Demands Removal of Offensive Scenes

इमरजेंसी फिल्म के खिलाफ सिक्ख समाज ने किया विरोध

इमरजेंसी फिल्म के खिलाफ सिक्ख समाज ने किया विरोध इमरजेंसी फिल्म के खिलाफ सिक्ख समाज ने किया विरोध इमरजेंसी फिल्म के खिलाफ सिक्ख समाज ने किया विरोध इमर

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 8 Sep 2024 12:12 PM
share Share

कमेटी अध्यक्ष सुब्बा सिंह ढिल्लो ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर आरोप लगाया। कहा कि फिल्म इमरजेंसी को सिनेमा घरों में तब तक नहीं लगने देंगे जब तक कि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते। आरोप लगाया कि फिल्म के ट्रेलर में सिखों की छवि को धूमिल किए का प्रयास किया गया। सचिव अनूप सिंह सिद्धू ने कि कंगना रनौत को सिखों की भावनाओं को आहत करने और नकारात्मक छवि दिखाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। बताया कि 14 अगस्त को जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुए तो विवाद शुरू हो गया और देशभर में अलग-अलग अदालतों में याचिका दाखिल की गईं और कई लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते छह सितंबर को भी फिल्म की रिलीज टाल दी गई है और सेंसर बोर्ड ने फिल्म से विवादित सीन को हटाने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें