बहादराबाद में बिजली कटौती ने रुलाया
बहादराबाद क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन तकनीकी खराबी के नाम पर दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जा रही...
बहादराबाद क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन तकनीकी खराबी के नाम पर दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जा रही है। सोमवार को बिजलीघर के सप्लाई दे रहे पोल को मरम्मत के लिए बाहर निकाला गया है। जिससे सुबह 11:15 बजे मॉर्डन फीडर को बंद किया गया। इस कारण खेड़ली, बेगमपुर, केदारपुरम, सैनी बांस कमालपुर, सहित दस गांव से अधिक की सप्लाई बन्द रही। यही हाल भरत सिंह फीडर का भी है। दोपहर 2:16 बजे बिजली जाने के बाद पांच बजे तक भी सुचारू नहीं हो सकी थी। बिजली गुल रहने से भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली आने और जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। बिजली जाने के दौरान पेयजल व्यवस्था पूरी तरह ठप होकर रह जाती है। उधर बहादराबाद उपखण्ड अधिकारी अनुज जुड़ीवाल ने बताया कि बिजली घर में मरमत कार्य चल रहा है। जो पोल बिजली घर के अन्दर थे। उन्हें बाहर निकाला गया है। इस कारण दो फीडर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।