Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsElderly woman attacked gold chain snatched in Ranipur

बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपटी

रानीपुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपटने का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत की गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 8 Aug 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

रानीपुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपटने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना चार अगस्त की बताई जा रही है। क्षेत्र की वीना एनक्लेव निवासी बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय भगवती प्रसाद ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने आवास से टहलने के लिए निकली थी। बताया कि जैसे ही वह राम मंदिर टिहरी विस्थापित कॉलोनी के आगे तिराहे पर पहुंची तभी एक बाइक सवार उनके पास पहुंचा। वह जब तक कुछ समझ पाती तब तक युवक ने उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। बुजुर्ग के शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें