Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsElderly Sadhu Commits Suicide in Haridwar Apartment Investigation Underway

बुजुर्ग संत ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

- कनखल के शांति भवन अपार्टमेंट का मामला बुजुर्ग संत ने फांसी लगाकर की खुदकुशी बुजुर्ग संत ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 12 Jan 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on

कनखल के शांति भवन अपार्टमेंट में एक बुजुर्ग संत ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो दिन से संत बाहर नजर नहीं आए। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने कटर से दरवाजा काटा। अंदर बुजुर्ग का शव फांसी पर लटका मिला। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक कनखल के शेखुपुरा निवासी सुरेश्वरानंद ने डेढ़ साल पहले संन्यास लिया था। उनके दो बच्चे दिल्ली रहते हैं। जबकि सुरेश्वरानंद ने शांति भवन अपार्टमेंट में फ्लैट लिया हुआ था। दो दिन से पड़ोसियों ने सुरेश्वरानंद को फ्लैट से बाहर आते जाते नहीं देखा। जालीदार दरवाजा से झांककर देखने पर उनका शव फांसी पर लटका मिला। तब सूचना पर कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल मौके पर पहुंचे और फायर टीम को बुलाया। फायर टीम ने गैस कटर से दरवाजा काटा। तब शव को नीचे उतारा गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि फ्लैट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जमीन के कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। बुजुर्ग के बच्चों को सूचना दे दी गई है। उनके दिल्ली से हरिद्वार आने पर आत्महत्या की वजह सामने आ पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें