Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsEight illegal clinics sealed in Haridwar

हरिद्वार में आठ अवैध क्लीनिक सील किए

सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी ने शुक्रवार को रोशनाबाद क्षेत्र में अस्पतालों और क्लीनिक में ताबड़तोड़ छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से अस्पताल और क्लीनिक संचालकों में अफरातफरी मच गई। सीएमओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 20 June 2020 12:18 AM
share Share
Follow Us on

सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी ने शुक्रवार को रोशनाबाद क्षेत्र में अस्पतालों और क्लीनिक में ताबड़तोड़ छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से अस्पताल और क्लीनिक संचालकों में अफरातफरी मच गई। सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक आठ क्लीनिकों को सील कर दिया।

हरिद्वार में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछापों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को सीएमओ ने झोलाछाप और गैर पंजीकृत अस्पताल और क्लीनिक संचालकों के खिलाफ रोशनाबाद और नवोदय नगर में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी की खबर से कई झोलाछाप दुकानों में ताले लगाकर भाग खड़े हुए। वहीं कुछ झोलाछाप को विभाग की टीम ने मरीजों का इलाज करते पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान सीएमओ ने बिना वैध डिग्री मरीज देखने पर चार क्लीनिक सील कर दिया। वहीं चार आयुर्वेदिक चिकित्सक ऐसे थे, जो क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट ऐक्ट के तहत पंजीकृत नहीं थे। सीएमओ ने इन क्लीनिकों में भी ताले लगा दिए। सभी क्लीनिकों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। अब क्लीनिक संचालकों को डिग्री और पंजीकरण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। वैध दस्तावेज न प्रस्तुत न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

:::::::::::::

लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। वैध दस्तावेज और पंजीकरण संबधी दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आठ क्लीनिक सील किए गए। अधिकारियों को छापेमारी की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

- डॉ. सरोज नैथाणी, सीएमओ, हरिद्वार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें