Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDrone Delivers Hepatitis C Medications to Roorkee Jail from AIIMS Rishikesh

एम्स से दवा लेकर जेल पहुंचा ड्रोन

हरिद्वार में, एम्स ऋषिकेश से ड्रोन द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में हेपेटाइटिस सी से पीड़ित कैदियों के लिए दवाइयां पहुंचाई गईं। यह ड्रोन 23 मिनट में ऋषिकेश से जेल तक पहुंचा। जेल प्रशासन ने दवाइयां...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 15 Jan 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार, संवाददाता। एम्स ऋषिकेश से ड्रोन के जरिये जिला कारागार रोशनाबाद में हेपेटाइटिस सी से पीड़ित कैदियों के लिए दवाइयां को पहुंचाया गया। करीब 23 मिनट के अंदर ड्रोन ऋषिकेश से रोशनाबाद दवाइयां को लेकर पहुंचा। यह दवाइयां प्राप्त करने के बाद जेल प्रशासन ने कैदियों को मुहैया करा दी है। जेल प्रशासन के मुताबिक पिछले महीने कुछ कैदियों के सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए थे। जांच में 10 कैदियों में हेपेटाइटिस सी की पुष्टि हुई थी। इसके बाद एम्स के विशेषज्ञों ने दवाइयां शुरू करने की सलाह दी थी। यह दवाइयां एम्स की ओर से ही कैदियों को मुहैया कराई जानी थी। जिनको दूसरी जगह से मंगवाया गया। बुधवार को 10 मरीजों की हेपेटाइटिस सी रोग से बचाव करने के लिए दवाइयां को लेकर ड्रोन सुबह करीब 11:30 बजे ऋषिकेश से रवाना हुआ। एम्स की डायरेक्टर मीनू सिंह और डॉक्टर अजीत भदोरिया ने ड्रोन को रवाना किया। करीब 23 मिनट बाद ड्रोन हरिद्वार हरिद्वार जिला कारागार पहुंच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें