Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDrinking water line pipes stolen in Kankhal three arrested

कनखल में पेयजल लाइन के पाइप चोरी, तीन गिरफ्तार

कनखल क्षेत्र में हाईवे किनारे डाली जा रही पानी की पाइप लाइन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी के पाइप खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 16 Aug 2020 06:20 PM
share Share
Follow Us on

कनखल क्षेत्र में हाईवे किनारे डाली जा रही पानी की पाइप लाइन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी के पाइप खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 39 चोरी के पाइप बरामद किए हैं।

कनखल के कई क्षेत्रों में पानी की लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। वीबीबी एस इंफ्रा प्राइवेट कंपनी के सीईओ राजेश कुमार पुत्र शीतला प्रसाद निवासी भगवती अपार्टमेंट ज्ञानलोक कॉलोनी ने शिकायत देकर बताया कि एनएचएआई और जल संस्थान की देखरेख में होटल हेरिटेज के सामने पाइप रखे हुए हैं। 42 पाइप किसी ने चोरी कर लिये। पुलिस को सूचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंची। देखा कि दो युवक आरोपी श्रीओम पुत्र ब्रह्मपाल निवासी पीर कॉलोनी ज्वालापुर और कुवरपाल पुत्र अतर सिंह निवासी बहादरपुर जट पथरी रेहड़ी पर 3 पाइप रखकर ले जा रहे थे। दोनों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि 36 पाइप उन्होंने सराय ज्वालापुर के एक कबाड़ी साहिल पुत्र सत्तार निवासी चौहानान मोहल्ला ज्वालापुर को बेच दिए हैं। पुलिस ने सराय में छापेमारी की और कबाड़ी के यहां से 36 पाइप बरामद कर लिए। पुलिस ने कुल 39 पाइप बरामद किये हैं। कनखल एसओ विकास भारद्वाज ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें