Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDM Kamendra Singh Reviews Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Gas Connections

गैस रिफिल नहीं कराने वालों की जांच करें

डीएम कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की बैठक हुई। 2016 से अब तक 110402 गैस कनेक्शन बांटे गए हैं, लेकिन 101 कनेक्शन की रिफिलिंग नहीं हुई। डीएम ने कंपनियों को निर्देश दिए कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 14 Feb 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
गैस रिफिल नहीं कराने वालों की जांच करें

डीएम कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। डीएम ने उज्जवला योजना के तहत जनपद में बांटे गए गैस कनेक्शनों की समीक्षा की। बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि 2016 से उज्जवला के कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं, अभी तक 110402 कनेक्शनबांटे गए हैं। इनमें से 101 गैस कनेक्शनों की रिफिलिंग नहीं कराई गई। आईओसी के पास 51, बीपीसीएल के पास 50 और एचपीसीएल के पास 6 कनेक्शन हैं।

डीएम कर्मेंद्र सिंह ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे 101 लोगों की जांच करें जो गैस रिफिल नहीं करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या है तो उसका निदान किया जाए और अगर फेक कनेक्शन हैं तो उसे निरस्त किया जाए। उन्होंने सभी 101 व्यक्तियों से अपील की कि वे जहां से कनेक्शन लिया गया है, वहां पर केवाईसी करा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें