Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDinesh Kumar and Deepak Anand Elected as President and Secretary of Gurukul Kangri University Staff Union

स्वामी श्रद्धानन्द शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बने दिनेश कुमार

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में स्वामी श्रद्धानन्द शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार और महामंत्री पद पर दीपक आंनद को निर्वाच

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 7 Oct 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में स्वामी श्रद्धानन्द शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार और महामंत्री पद पर दीपक आनंद को निर्वाचित किया गया है। यूनियन कार्यालय पर चुनाव अधिकारी आरडी नैथानी ने वर्ष 2024-25 के लिए यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। बताया कि अध्यक्ष तथा महामंत्री पद के लिए दो ही लोगों ने आवेदन किया। इन दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कुमार व महामंत्री दीपक आनन्द ने कहा कि सबको साथ लेकर काम किया जाएगा। कर्मचारी के रुके हुए काम कराये जायेंगे। इस बार यूनियन की मांग थी कि किसी ट्रेड यूनियन के अधिवक्ता से चुनाव कराया जाए। काफी विचार विमर्श करने के उपरान्त एडवोकेट आरडी नैथानी की देखदेख में यूनियन के चुनाव कराए गए। बताया कि शीघ्र ही नयी कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी। स्वामी श्रद्धानन्द शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के संरक्षक प्रो. प्रभात कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें