डीजीपी ने परखी राष्ट्रीय खेल व निकाय चुनाव की तैयारियां
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने हरिद्वार पहुंचकर राष्ट्रीय खेल और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सीसीआर भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की और हरिद्वार पुलिस की कार्ययोजना की समीक्षा की। डीजीपी...
राष्ट्रीय खेल व निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाओं को परखने के लिए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व अन्य अधिकारियों ने सीसीआर भवन रोड़ीबेलवाला में पुष्प गुच्छ भेंट कर डीजीपी दीपम सेठ का स्वागत किया। बैठक के दौरान डीजीपी दीपम सेठ ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। डीजीपी ने राष्ट्रीय खेल व चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए हरिद्वार पुलिस की कार्ययोजना को परखते हुए अपने लंबे अनुभव के आधार पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चुनाव व नेशनल गेम्स सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।