ठंड पर भारी पड़ी लोगों की आस्था
हरिद्वार में मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने ठंड के बावजूद मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्होंने प्रयागराज कुंभ में नहीं जा सके, लेकिन हरकी पैड़ी पर आस्था की डुबकी लेकर...
हरिद्वार। सूर्य भगवान ने दर्शन देकर श्रद्धालुओं के समय ठंड के बावजूद लोगों की आस्था ठंड पर भारी पड़ती दिखी। मंगलवार को हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और नेपाल से हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालु बोले प्रयागराज कुंभ में उनका जाना नहीं हुआ लेकिन हरिद्वार हरकी पैड़ी मां गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाकर खुशी की कामना की। उन्होंने कहा कि मां गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और प्रयागराज दोनों ही मोक्ष धाम है। हरिद्वार मां गंगा और प्रयागराज में गंगा स्नान कर हर दुख दर्द से मुक्ति मिलती है। पं. रमेश तिवारी ने बताया कि जब भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।