पथरी के गांव में विकास कार्य हुए ठप, प्रस्ताव पर मंजूरी की मांग
पथरी क्षेत्र के कई गांवों में पिछले एक साल से विकास कार्य ठप पड़े हैं। ग्रामीणों ने सड़कों, नालों, पानी, शमशान घाट, पुलिया जैसे कार्यों की शिकायत की है। ग्राम प्रधान के प्रस्ताव के बावजूद विभाग कोई...
पथरी, संवाददाता। पथरी क्षेत्र कई गांव में पिछले एक वर्ष से विकास कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया गांव में सड़क, नाले, पानी, समशान घाट, पुलिया आदि के कार्य होने हैं। ग्राम प्रधान के प्रस्ताव के बाद भी विभाग दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। गांव धनपुरा, शाहपुर, घिससुपुरा, बादशाहपुर, पदार्था, कटारपुर, ऐथल, फेरुपुर, चांदपुर आदि ग्राम पंचायतों में पिछले एक वर्ष से टूटी सड़क, पानी की निकासी के लिए नाले, शमशान घाट की सुरक्षा दीवार, पुलिया, नालिया अन्य सफाई आदि का काम अधर में लटका हुआ है। ग्राम प्रधान के प्रस्ताव के बाद भी विभाग विकास कार्यों नहीं कराए जा रहे है। ग्राम प्रधान की ओर से मनरेगा के तहत प्रस्ताव भी दिया गया लेकिन विभाग मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।