Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारDeputy Manager Duped of INR 7 88 Lakh Through Investment Scam in Company

कंपनी में निवेश कर मुनाफे का लालच देकर 7.87 लाख हड़पे

कंपनी में निवेश कर मुनाफे का लालच देकर फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजर से 7.88 लाख की ठगी हुई। रकम वापस मांगने पर मना कर दिया गया। पीड़ित ने सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया। विजय भारद्वाज ने टेलीग्राम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 16 Aug 2024 04:25 PM
share Share

कंपनी में निवेश कर मुनाफे का लालच देकर फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजर से 7.88 लाख की रकम हड़प ली गई। रकम वापस मांगने पर मना कर दिया गया। ठगी होने का पता चलने पर पीड़ित ने सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के मुताबिक, टीएचडीसी कॉलोनी रानीपुर निवासी विजय भारद्वाज एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उनके टेलीग्राम अकांउट पर 11 अगस्त को रोशन शाखपाल नाम के व्यक्ति ने एक लिंक भेजकर कंपनी में निवेश करने की बात कही। साथ ही झांसा दिया कि निवेश करने से उन्हें लाभ मिलेगा। उसकी बातों में आकर 7.88 लाथ रुपये ट्रांसफर कर दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें