Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDengue Cases Confirmed in Haridwar Three Patients Test Positive

रैपिड जांच में डेंगू के तीन मरीज मिले, एक जिला अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार,संवाददाता। जिला और मेला अस्पताल में रैपिड जांच में तीन लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसमें से एक मरीज जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 30 Sep 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार, संवाददाता। जिला और मेला अस्पताल में रैपिड जांच में तीन लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीज उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र का है जबकि दो डेंगू मरीज मेला अस्पताल की लैब में रैपिड जांच में पॉजिटिव आए हैं। इनमें से एक मरीज महादेव पुरम तथा दूसरा गाजीवाली का निवासी है। चिकित्सकों का कहना है सभी तीन मरीजों की एलाइजा जांच के बाद ही डेंगू की पुष्टि की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अभी तक डेंगू के मरीजों की संख्या नौ पहुंच चुकी है। जबकि रैपिड जांच में डेंगू मरीजों का मिलने का सिलसिला जारी है। मेला अस्पताल की डॉ. तेजस्विता बिष्ट ने बताया कि रैपिड जांच में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने कहा कि रैपिड जांच में पॉजिटिव मरीजों की एलाइजा जांच की जाएगी। इसके बाद ही डेंगू की पुष्टि की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें