सड़क बनाने को लेकर लोगों का प्रदर्शन
पथरी क्षेत्र के गांव रानीमाजरा में सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर सड़क को जल्द बनवाने की गुहार लगाई...
पथरी क्षेत्र के गांव रानीमाजरा में सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर सड़क को जल्द बनवाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क के कार्य को धीमी गति से करने की बात कही है।
गांव रानीमाजरा में पिछले एक माह से सड़क पर नुकीले पत्थर पड़े हुए हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को बनवाने में विभाग देरी कर रहा है। प्रदर्शन करने वालों में बालू, देश राज, सुनील, नितिन, शक्ति, पवन, सुनील कुमार, मनोज आदि उपस्थित रहे। लोक निर्माण विभाग के जेई अनिता भंडारी ने बताया ठेकेदार की तबियत खराब होने के कारण कार्य में देरी हुई है। जल्द सड़क के कार्य को पूरा किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।