Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDemand for Uniform Land Laws in Uttarakhand by Senior Citizens Organization

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की पूरे राज्य में एक समान भू कानून लागू करने की मांग

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की पूरे राज्य में एक समान भू कानून लागू करने की मांग वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की पूरे राज्य में एक समान भू कानून

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 22 Feb 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की पूरे राज्य में एक समान भू कानून लागू करने की मांग

हरिद्वार, संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने पूरे राज्य में एक समान भू कानून लागू करने की मांग की है। इसके लेकर संगठन ने सीएम को पत्र भेजा है। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि नए भू कानून से क्षेत्रवाद को बढ़ावा मिलेगा जो राज्य की एकता, अखंडता और समान विकास के सिद्धान्तों के अनुकूल नहीं होगा। इससे आपसी भाईचारा भी प्रभावित होगा। निवेश और विकास कार्य प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को आशा है कि सरकार नए भू कानून में संशोधन कर पूरे राज्य में एक जैसा संतुलित भू कानून लागू करेगी। पत्र भेजने वालों में चौधरी चरण सिंह, विद्यासागर गुप्ता, बाबूलाल सुमन, हरदयाल अरोड़ा, सुखबीर सिंह, श्याम सिंह, ताराचंद, रामसागर, शिवचरण, सुभाषचंद्र ग्रोवर, शिवकुमार शर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें