Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDemand for changing inquiry committee

जांच कमेटी बदलने की मांग उठाई

जिला सहकारी साधन समिति सलेमपुर के सचिव नरेश कुमार ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने के बाद जिला सहायक निबंधक अधिकारी को पत्र भेजकर मुकदमे की जांच कमेटी बदलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अधूरी...

हिन्दुस्तान टीम हरिद्वारWed, 18 April 2018 04:50 PM
share Share
Follow Us on

जिला सहकारी साधन समिति सलेमपुर के सचिव नरेश कुमार ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने के बाद जिला सहायक निबंधक अधिकारी को पत्र भेजकर मुकदमे की जांच कमेटी बदलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अधूरी जांच के चलते जल्दबाजी में उनके ऊपर गबन का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उन्होंने निष्पक्ष जांच कराने के लिए दूसरी कमेटी गठित करने की मांग की है।

जिला सहायक निबंधक अधिकारी मनोज पुनेठा ने बताया कि कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई है, जांच पर नही। जांच कमेटी अपना कार्य कर रही है। बैंकों की जांच में गबन की राशि घट बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि जांच बदलने का पत्र उन्हें मिला है। बीती 17 मार्च को विभाग के सचिव नरेश कुमार, निवासी गढ़मीरपुर एवं प्रभारी नितिन कुमार मीरपुर, गढ़मीरपुर हरिद्वार के खिलाफ विभाग के सहकारिता सहायक विकास अधिकारी आरके सुमन ने 2.89 करोड़ रुपये गबन के आरोप में रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें