जांच कमेटी बदलने की मांग उठाई
जिला सहकारी साधन समिति सलेमपुर के सचिव नरेश कुमार ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने के बाद जिला सहायक निबंधक अधिकारी को पत्र भेजकर मुकदमे की जांच कमेटी बदलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अधूरी...
जिला सहकारी साधन समिति सलेमपुर के सचिव नरेश कुमार ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने के बाद जिला सहायक निबंधक अधिकारी को पत्र भेजकर मुकदमे की जांच कमेटी बदलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अधूरी जांच के चलते जल्दबाजी में उनके ऊपर गबन का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उन्होंने निष्पक्ष जांच कराने के लिए दूसरी कमेटी गठित करने की मांग की है।
जिला सहायक निबंधक अधिकारी मनोज पुनेठा ने बताया कि कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई है, जांच पर नही। जांच कमेटी अपना कार्य कर रही है। बैंकों की जांच में गबन की राशि घट बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि जांच बदलने का पत्र उन्हें मिला है। बीती 17 मार्च को विभाग के सचिव नरेश कुमार, निवासी गढ़मीरपुर एवं प्रभारी नितिन कुमार मीरपुर, गढ़मीरपुर हरिद्वार के खिलाफ विभाग के सहकारिता सहायक विकास अधिकारी आरके सुमन ने 2.89 करोड़ रुपये गबन के आरोप में रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।