10 हजार रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता पुऩ उपलब्ध कराने की मांग
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने भेल इमेरजैंसी नीड्स मिटीगेशन स्कीम के अंतर्गत 10 हजार रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता पुऩ उपलब्ध कराने की मांग की है। संग
हरिद्वार, संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने भेल के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली से मिलकर इमरजेंसी नीड्स मिटीगेशन स्कीम के तहत 10 हजार रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता फिर से उपलब्ध कराने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चरण सिंह चौधरी ने बताया कि एक जनवरी 2007 के बाद भेल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वेज रिवीजन होने के कारण आर्थिक लाभ मिल रहा था, लेकिन जनवरी 2007 से पहले सेवानिवृत कर्मचारियों को कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा था। बताया कि इसलिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भेल ने जुलाई 2013 में इमरजेंसी नीड्स मिटीगेशन स्कीम से दस हजार रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की थी। यह धनराशि प्रतिवर्ष उपलब्ध हो रही थी।
बताया कि कुछ वर्षों बाद भेल संस्थान की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह आर्थिक सहायता बंद कर दी थी। वर्तमान समय में भेल संस्थान की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने पर अपने लाभांश से केन्द्र सरकार को 35 करोड़ रुपये दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।