Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारDAV Centenary Public School Alumni Meet 2024 Memories and Insights Shared

एलुमनाई मीट में पूर्व छात्रों ने स्कूली यादों को ताजा किया

हरिद्वार के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में एलुमनाई मीट 2024 का आयोजन हुआ। पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान छात्रों को जीवन की महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 11 Nov 2024 05:50 PM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में आयोजित एलुमनाई मीट 2024 में पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताजा किया और भविष्य की दृष्टि को साझा किया। एलुमनाई ने अपने अनुभवों को साझा किया और वर्तमान छात्रों को अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी, जो आज की पीढ़ी के लिए आवश्यक हैं। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने आयोजन एक यादगार घटना बताया। आयोजन की शुरुआत वरिष्ठ विंग की सुबह की प्रार्थना सभा से हुई। समारोह में एलुमनाई स्पॉटलाइट सेगमेंट में एलुमनाई ने अपनी प्रेरक कहानियां साझा कीं। डॉ. शिवम सेठी, विनायक उपाध्याय और अनुष्का अग्रवाल ने बताया कि कैसे स्कूल ने उनके जीवन को आकार दिया। इसके बाद एक पैनल चर्चा हुई। जिसमें एलुमनाई ने नेतृत्व, संघर्ष और नवाचार पर अपने विचार साझा किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें