दौलतपुर गांव में पड़ी डकैती में दूसरे दिन पुलिस के हाथ खाली
दूसरे दिन पुलिस के हाथ खाली एसटीएफ, एसओजी व एलआईयू भी जूटी जांच में बहादराबाद। संवाददाता दौलतपुर गांव में...
दौलतपुर गांव में नकाबपोश बदमाशों द्वारा घर में डाली गई डकैती में पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी खाली रहे। बदमाशों ने डकैती में एक सुराग तक नहीं छोड़ा है। घटना के खुलासे में एसटीएफ, एसओजी, इंटेलीजेंट डिपार्टमेंट, स्थानीय अभिसूचना इकाई, पुलिस समेत कई टीमें मामले के खुलासे में लगी हुई हैं। हालांकि पुलिस जल्द मामले से पर्दा उठाने की बात कह रही है।
बुधवार को बहादराबाद पुलिस दोबारा घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने संदीप गिरी और उसके परिजनों, रिश्तेदारों से लगभग तीन घंटे पूछताछ की है। जबकि चौकीदार पुलिस हिरासत में है। घटनास्थल के आसपास स्थित दो पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला है। पुलिस की टीमें कलियर, रुड़की, शामली, और एक टीम जान पहचान, रिश्तेदार से पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने सभी लोंगो के मोबाइल फोन को सीडीआर निकलवाई है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि बदमाश किस रास्ते आए और किस रास्ते निकले।
सोमवार रात 9 बदमाशों ने धनोरी रोड स्थित संदीप गिरी के मकान में धावा बोलकर उनके भतीजे की कनपटी पर पिस्तोल रख परिवार के अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंधक बना लिया था। दूसरे कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का ताला तोड़कर 80 हजार रुपये की नगदी चार तोला सोना और चांदी के आभूषण एवं चार मोबाईल फोन लूट कर उसी रास्ते से मंगलवार तड़के भाग निकले थे।बहादराबाद थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। हर उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। चौकीदार हिरासत में है। उससे भी जानकारी हासिल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।