Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारCyber Fraud in Ranipur Head Constable Duped of One Lakh Rupees

हेड कांस्टेबल से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल से ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर साइबर धोखाधड़ी कर ली गई। अलग-अलग बारी

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 19 Nov 2024 06:32 PM
share Share

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल से ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी कर ली गई। अलग-अलग बारी में उनके खाते से करीब एक लाख रुपये निकाले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीएसी के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को एक महिला ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि वह एचडीएफसी बैंक से बात कर रही है। उनकी नौकरी और पते के साथ ही क्रेडिट कार्ड का नंबर बताते हुए लोन दिलाने की बात कही। जानकारी दी कि क्रेडिट कार्ड भी अपग्रेड हो जाएगा। उस पर विश्वास हो गया। इसके बाद उसने आधार और पेन कार्ड मंगवाने के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। लोन की जरूरत होने पर उन्होंने लोन के लिए हामी भर दी। ओटीपी भेजकर उसे लॉगिन करने के लिए कहा, ऐसा करते ही क्रेडिट कार्ड से 7655 रुपये कट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें