15 मिनट का शोर, तीन गोलियों की आवाज और फिर शांत हो गया माहौल
रानीपुर में एक दंपति के बीच हुए विवाद के बाद हत्या का मामला सामने आया है। किराएदार ने बताया कि 15 मिनट तक कमरे से लड़ाई की आवाजें आ रही थीं, फिर अचानक तीन गोलियां चलीं। राजीव, जो एक फूड कंपनी में काम...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 25 Nov 2024 10:05 PM
रानीपुर में हुए हत्याकांड से पहले दंपति के बीच जमकर विवाद हुआ था। महिला किराएदार ने पुलिस को बताया कि पहले 15 मिनट से कमरे से लड़ाई की आवाजे आ रही थी, अचानक तीन गोलियां चली और फिर पूरा घर शांत हो गया। दिल्ली से सिर्द्धार्थ एंक्लेव में रहने वाले राजीव पेशे से एक नामी फूड कंपनी में काम करते है। राजीव के बारे में तो किराएदार कुछ नहीं जानते थे, क्योंकि उन्होंने राजीव को हरिद्वार में बेहद ही कम देखा था। शकुंतला और सुनीता को अक्सर घर का किराया देते थे। सोमवार शाम को हुए हादसे से पहले दिन में भी दंपति के बीच विवाद हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।