Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारCounterfeit Currency Operation Unveiled Three Arrested in Haridwar

फौजी के साथ नकली नोट उतारते थे बाजार में

हरिद्वार में सौरभ, विशाल और नीरज नामक युवकों ने नकली नोट छापने का धंधा शुरू किया। सौरभ को उसके चाल चलन के कारण घर से बेदखल किया गया था। अनंतवीर, जो पहले इंजीनियरिंग का सिपाही रहा था, भी इस गिरोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 19 Sep 2024 12:13 PM
share Share

हरिद्वार। पांचवीं तक पढ़े लिखे सौरभ को पेशे से हलवाई भाइयों ने उसके चाल चलन को देखकर घर से बेदखल कर दिया था। वह गांव के ही रहने वाले विशाल और नीरज के साथ देहरादून के चंद्रबनी में पिछले पंद्रह बीस दिन से रहने लगा। वह नकली नोट छापने के धंधे से जुड़ गए थे। बंगाल इंजीनियरिंग का सिपाही रहा अनंतवीर भी बाजार में नकली नोट उतारने की जिम्मेदारी निखिल के साथ संभालता था। 2001 में भर्ती होने के बाद वर्ष 2004 में दुर्घटना में घायल होने के बाद नौकरी छोड़ दी थी। उसे वर्ष 2022 में नजीबाबाद बिजनौर की जीआरपी लूट के माले में जेल भेज चुकी है। एक परिचित के माध्यम से वह मोहित के संपर्क में आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख