भेल में शुरू हुआ कोरोना टीकाकारण
बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा गुरुवार से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की गई है। मुख्य चिकित्सालय में स्थापित किए गए इस वैक्सीनेशन...
बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा गुरुवार से कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की गई है। मुख्य चिकित्सालय में स्थापित किए गए इस वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने किया।
संजय गुलाटी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में बीएचईएल देश के साथ है तथा संकल्प और संयम से ही हम कोरोना रूपी इस चुनौती पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन ने भले ही हमारी राह आसान कर दी है मगर अभी भी हमें सतर्क रहने एवं कोरोना से बचाव संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन योजना के प्रथम चरण में अभी चिकित्सा प्रमुख डा. सुरजीत दास, बीएचईएल कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी डा. आईएम सिंघल सहित अनेक चिकित्सक, नर्सों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ तथा सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।