Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsCorona 22 patients found in Haridwar

हरिद्वार में कोरोना 22 मरीज मिले

हरिद्वार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को जिले में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। वहीं प्रशासन ने संक्रमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 17 July 2020 11:10 PM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को जिले में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। वहीं प्रशासन ने संक्रमित मरीजों की गलियों के करीब दो हजार की आबादी को पाबंद कर दिया है।

शुक्रवार को 22 लोगों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कवायद को बड़ा झटका लगा। दो ही दिन में हरिद्वार में 51 मरीज बढ़ गए। नए मरीजों में लक्सर का 47 वर्षीय, नवोदय नगर रोशनाबाद का 41 वर्षीय, आदर्श नगर रानीपुर मोड़ का 41 वर्षीय, सीतापुर ज्वालापुर का 44 वर्षीय, जे ब्लॉक शिवलिक नगर का 47 वर्षीय, जियापोता गांव का 34 वर्षीय, हरि आश्रय नगर का 43 वर्षीय, महाराजा एन्क्लेव फेरुपुर का 43 वर्षीय, तरुण हिमालय शिवलोक कॉलोनी का 39 वर्षीय, गढ़मीरपुर का 42 वर्षीय, साउथ प्रीत विहार रुड़की का 42 वर्षीय, गीता नगर आइडीपीएल का 34 वर्षीय, गंगानगर ऋषिकेश का 47 वर्षीय मरीज शामिल है।

ये सभी हरिद्वार की सिडकुल स्थित प्लांट के कर्मचारी हैं। इसके अलावा सलेमपुर राजपुताना में चार-चार वर्षीय बच्ची, भूपतवाला में 17 वर्षीय किशोरी, सी ब्लॉक शिवालिक नगर में एक 30 वर्षीय युवक, सेठपुर लक्सर में 39 वर्षीय व्यक्ति, ब्रह्मपुर जट में 21 वर्षीय लड़की, पानियालामें 14 वर्षीय किशोर और राजपुताना रुड़की में 50 वर्षीय वृद्ध महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है। प्रशासन ने मरीजों के घर के आसपास के 20 इलाकों की गलियों को सील किया है। इनमें करीब दो हजार की आबादी रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें