Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsCopper Theft from Tube Wells in Nasirpur Kala Farmers Report to Police

चार टयूबवेलों से मोटर और तांबे का तार चोरी

नसीरपुर कलां में शुक्रवार रात चोरों ने चार खेतों के ट्यूबवेल से तांबा चोरी कर लिया। किसानों ने पुलिस को तहरीर दी है और बताया कि सुबह खेतों में जाने पर ट्यूबवेल के कमरे के ताले टूटे मिले। पुलिस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 18 Jan 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on

पथरी, संवाददाता। नसीरपुर कलां में शुक्रवार की रात में चोरों ने खेतों में ट्यूबवेल से चार बिजली के मोटर से तांबा चोरी कर लिया। मामले में किसानों ने पुलिस को तहरीर दी है। नसीरपुर कलां के खेत में लगे ट्यूबेल की मोटरों से शुक्रवार रात तांबा चोरी कर लिया गया। एक साथ चार खेतों में ट्यूबवेल से चोरी की घटनाओं से किसानों की नींद उड़ गई। बादशाहपुर निवासी सोनू, प्रमोद व विशाल तथा नसीरपुर कलां निवासी मांगा का कहना है कि उनके नसीरपुर कलां में खेतों में ट्यूबवेल हैं। किसानों के अनुसार शनिवार की सुबह जब वह खेतों में गए तो ट्यूबवेल के कमरे के ताले टूटे मिले। चार बिजली की मोटरों से तांबा गायब था। पीड़ित किसानों ने चोरी की घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसओ रविन्द्र कुमार का कहना है कि बिजली के मोटर से तांबा चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें