Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारCongress Protests Ganga Corridor in Haridwar Appeals to MP for Support

लोकसभा के सदन में उठेगा हरिद्वार कॉरिडोर का मुद्दा

हरिद्वार में प्रस्तावित गंगा कॉरिडोर के खिलाफ कांग्रेस ने सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को ज्ञापन दिया। कांग्रेस व्यापारी संगठनों के साथ आंदोलन कर रही है और एक दिसंबर से रैली शुरू की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 23 Nov 2024 05:05 PM
share Share

हरिद्वार में प्रस्तावित गंगा कॉरिडोर को लेकर कांग्रेसियों ने सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कॉरिडोर के मुद्दे को लोकसभा में उठाने की अपील की है। हरिद्वार में बनने वाले कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस व्यापारियों के साथ मिलकर आंदोलन कर रही है। एक दिसंबर से इसको लेकर रैली भी निकाली जा रही है, जबकि पूर्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत तक इस मुद्दे पर विरोध कर चुके हैं। प्रदेश में कांग्रेस का सांसद नहीं होने पर कांग्रेसियों ने सोनीपत के सांसद को ज्ञापन दिया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप से किसी को छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें