लोकसभा के सदन में उठेगा हरिद्वार कॉरिडोर का मुद्दा
हरिद्वार में प्रस्तावित गंगा कॉरिडोर के खिलाफ कांग्रेस ने सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को ज्ञापन दिया। कांग्रेस व्यापारी संगठनों के साथ आंदोलन कर रही है और एक दिसंबर से रैली शुरू की जाएगी।...
हरिद्वार में प्रस्तावित गंगा कॉरिडोर को लेकर कांग्रेसियों ने सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कॉरिडोर के मुद्दे को लोकसभा में उठाने की अपील की है। हरिद्वार में बनने वाले कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस व्यापारियों के साथ मिलकर आंदोलन कर रही है। एक दिसंबर से इसको लेकर रैली भी निकाली जा रही है, जबकि पूर्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत तक इस मुद्दे पर विरोध कर चुके हैं। प्रदेश में कांग्रेस का सांसद नहीं होने पर कांग्रेसियों ने सोनीपत के सांसद को ज्ञापन दिया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप से किसी को छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।