Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारCongress Discusses Strategy for Municipal Elections in Haridwar Block Meeting

निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस, बैठकर तैयार की भविष्य की रणनीति

हरिद्वार ब्लॉक में कांग्रेस की बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। पार्टी के नेताओं ने मेयर और पार्षद पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर विचार किया। बैठक में एकजुट होकर चुनाव जीतने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 29 Aug 2024 11:53 AM
share Share

कांग्रेस के मध्य हरिद्वार के ब्लॉक के पदाधिकारियों की बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों पर विचार किया गया। बैठक में पार्टी से मेयर और पार्षद के पदों के लिए प्रत्याशियों के चयन का आधार क्या होना चाहिए और कैसे जीत मिल सकती है। इस पर भी विचार विमर्श किया गया। पार्टी के मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के नेतृत्व में समर्थ अग्रवाल के निवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र भारद्वाज ने की। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना और मनोज सैनी ने कहा कि एकजुट होने से ही निकाय चुनाव में जीत हासिल की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन सत्ता के दबाव में कॉरिडोर मामले में व्यापारियों को गुमराह कर रहा है।

युवा नेता नमन अग्रवाल और मनोज जाटव ने कहा कि हमें अपनी एकजुट रहकर फिर से मेयर और पार्षदों के पद पर जीत हासिल करनी होगी। इसके लिए पार्षद प्रत्याशियों का चयन उसकी पार्टी के प्रति निष्ठा और कार्यों को देखकर किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें