Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsCongress Demands Mayoral Candidate from Jwalapur Supports Varun Baliyan s Family Member

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर की ज्वालापुर से मेयर प्रत्याशी बनाने की मांग

हरिद्वार,संवाददाता। नगर निगम चुनाव में मेयर सीट ओबीसी महिला आरक्षित होने के बाद ओबीसी समाज के नेता सक्रिय हो गए। इसी क्रम में ज्वालापुर धीरवाली स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 16 Dec 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार, संवाददाता। कांग्रेस के ज्वालापुर क्षेत्र के निवर्तमान पार्षदों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बैठक कर क्षेत्र से मेयर प्रत्याशी बनाने की मांग उठाई। सभी ने एकमत से युवा नेता वरुण बालियान के परिवार के सदस्य को टिकट देने की मांग की। नगर निगम चुनाव में मेयर सीट ओबीसी महिला आरक्षित होने के बाद समाज के नेता सक्रिय हो गए हैं। ज्वालापुर धीरवाली के बैंक्वेट हॉल में हुई बैठक में पूर्व विधायक अमरीश कुमार की धर्मपत्नी डॉ. प्रतिमा ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र के विकास के लिए मेयर भी ज्वालापुर क्षेत्र से होना चाहिए। कहा कि शिवालिक नगर नगर पालिका बना और उसका विकास हुआ जबकि ज्वालापुर शिवालिक नगर से पुराना क्षेत्र है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नईम कुरेशी और हाजी इरफान ने कहा कि सभी एकजुट होकर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को जिताएंगे। ज्वालापुर क्षेत्र ने पिछले चुनाव में भी सबसे अधिक वोट देकर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को जिताया। जो जिताऊ प्रत्याशी है उसको टिकट मिलना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें