शिवालिक नगर पालिका में विकास को गति देना प्राथमिकता.. राणा
शिवालिक नगर पालिका में विकास को गति देना प्राथमिकता.. राणा शिवालिक नगर पालिका में विकास को गति देना प्राथमिकता.. राणा
हरिद्वार, संवाददाता। शिवालिक नगर में पालिका के अध्यक्ष पर पर कांग्रेस के उम्मीदवार महेश प्रताप सिंह राणा ने लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह केवल वादा नहीं बल्कि काम करेंगे। कहा कि बदलाव का यह सही समय है। उन्होंने शिवालिक नगर के एस कलस्टर, रोशनाबाद कोर्ट बार काउंसिल, सुभाष नगर, कृपाल नगर, नारायण वाटिका टिहरी विस्थापित क्षेत्र, पीठ ग्राउंड शिवालिक नगर आदि में जनसंपर्क किया। कहा कि जनता ने यदि अपना वोट और आशीर्वाद दिया तो शिवालिक नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा वह बिना भेदभाव के जनता और समाज की दिन रात सेवा करेंगे। इस अवसर पर कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।