Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsCongress Candidate Amresh Baliyan Leads Bike Rally in Haridwar Supporting Local Elections

कांग्र्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन बाइक रैली

हरिद्वार में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने गऊ घाट बाजार में बाइक रैली निकाली। रैली रामलीला मैदान से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए वापस आई। बालियान ने कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 18 Jan 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार, संवाददाता। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने गऊ घाट बाजार में बाइक रैली निकाली। नगर कोतवाली स्थित रामलीला मैदान से शुरू हुई बाइक रैली मोती बाजार, हरकी पैड़ी, अपर रोड से होकर वापस रामलीला मैदान पहुंची। इसी के साथ मेयर प्रत्याशी बालियान ने श्रवण नाथ नगर, मायापुर, त्रिमूर्ति नगर, मैदानियान, अहबाब नगर, विष्णुलोक में पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट दें।

उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त है। भाजपा जो भी वादे करती है उसे पूरा नहीं करती। कॉरिडोर योजना सिर्फ उजाड़ने की योजना है। विपक्ष जनता की आवाज होती है और भाजपा उस आवाज को दबाने का कार्य करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें