स्टेशन पर स्वच्छता अभियान शुरू
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। रेलवे के अधिकारी एक सप्ताह तक इस अभियान के तहत यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। पहले दिन रेल कर्मचारियों के साथ ही...
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। रेलवे के अधिकारी एक सप्ताह तक इस अभियान के तहत यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। पहले दिन रेल कर्मचारियों के साथ ही यात्रियों को भी साफ-सफाई रखने की जानकारी दी गई। सोमवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कोरोना काल में विशेष रूप से सतर्क रहने और स्वच्छता पर अत्याधिक ध्यान देने की अपील की गई। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार मीणा और विजेंद्र सिंह चौहान, स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक बीएस रावत ने कहा कि कोविड-19 कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता भी बहुत जरूरी है। इसलिए स्वच्छता को उच्च स्तर पर रखा जाना चाहिए। अपने घरों के साथ ही स्टेशन या ट्रेन में भी सफर करने के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने से खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। अधिकारियों ने सफाई सहायकों को इस संबंध में प्रोत्साहित भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।