सीआईएसएफ हरिद्वार यूनिट ने लहराया परचम
हरिद्वार सीआईएसएफ की यूनिट ने अटल अक्षय ऊर्जा भवन, नई दिल्ली में आयोजित 29वीं अंतर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीत हासिल की। टीम ने ओवरऑल बेस्ट टीम रोलिंग ट्रॉफी का खिताब अपने...
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से अटल अक्षय ऊर्जा भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई 29वीं अंतर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वाद-विवाद प्रतियोगिता में हरिद्वार सीआईएसएफ की यूनिट ने जीत दर्ज कर ओवरऑल बेस्ट टीम रोलिंग ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। टीम के वापस लौटने पर अधिकारियों ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई कर उनकी पीठ थपथपाई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की ओर से में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से दिल्ली में कराई गई प्रतियोगिता में सभी आठ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानी सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी, आरपीएफ और असम राइफल्स ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।