बालश्रम में फंसा चाइनीज मांझे का कारोबारी, मुकदमा दर्ज
चाइनीज मांझे को लेकर चल रही छापेमारी के बीच एक मांझा कारोबारी के यहां बालश्रम का मामला सामने आया है।
चाइनीज मांझे को लेकर छापेमारी के बीच एक मांझा कारोबारी के यहां बालश्रम का मामला सामने आया है। लेबर इंस्पेक्टर की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी मांझा कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिलेभर में चाइनीज मांझे के खिलाफ गुरुवार देर शाम अभियान चलाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने कार्रवाई की थी। पंचपुरी में कई दुकानों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में चाइनीज मांझे के रोल बरामद हुए थे। ज्वालापुर में एसडीएम अजय वीर और सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर की अगुवाई में पीठ बाजार में भोला एंटरप्राइजेज पर छापेमारी के दौरान एक किशोर कार्य करते हुए मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।