चारधाम यात्रा में भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को चार जगह रोका जाएगा
- 25 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश चारधाम यात्रा में भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को चार जगह रोका जाएगा चारधाम यात्रा में भीड़ बढ़ने पर यात्
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 4 April 2025 04:58 PM

चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकुल मैदान में तीन शिफ्टों में पंजीकरण होगा। इसके साथ ही भीड़ बढ़ने पर चार जगहों पर यात्रियों को रोका जाएगा। चमगादड़ टापू, नारसन, ऋषिकुल और बैरागी कैंप में यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी की जाएगी। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने चारधाम यात्रा को लेकर शुक्रवार को सभी अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित तथा व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाए, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।