केंद्रीय विद्यालय में महापुरुषों को किया याद
केंद्रीय विद्यालय भेल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को याद कियाकेंद्रीय विद्यालय भेल में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के
केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनको याद किया गया। प्रधानाचार्य तरुणा कौर ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश दो महान विभूतियों की जयंती मना रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए सत्य और अहिंसा आंदोलन किए। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया और भारत की सेवा और किसानों की मजबूती के लिए कार्य किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रजनी सिंह, निरंजन कुमार पाठक, प्रवेश कुमार, नवीन वढेरा, शाल्वी, प्रियंका राजपूत, राजीव कुमार, मनीषा सिंह, निर्मला,प्रियंका, लवलीन, श्रीमती निमिषा निधि आदि उपस्थित रहे। कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली। अमित गर्ग, संदीप भार्गव, आराधना, मनीषा नेगी, स्वस्ति त्यागी, रुचिका, नीलम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।