स्टेशन पर छापेमारी कर देर रात लौटी सीबीआई टीम
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर सफाई कंपनी से संबंधित दस्तावेज खंगालने के साथ ही रेलवे अस्पताल के दस्तावेजों की देर रात तक...
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर सफाई कंपनी से संबंधित दस्तावेज खंगालने के साथ ही रेलवे अस्पताल के दस्तावेजों की देर रात तक जांच की। कई दस्तावेज सीबीआई की टीम कब्जे में लेकर शुक्रवार की देर रात को रवाना हो गई। सीबीआई की जांच में कोई बड़ा घोटाला खुलकर सामने आ सकता है।
शुक्रवार को देहरादून से सीबीआई की टीम ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की थी रेलवे स्टेशन पर सफाई का काम देखने वाली कंपनी से संबंधित दस्तावेज खंगालने के साथ ही पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद मामला संतोषजनक मिला था। इसके बाद सीबीआई की टीम देर रात तक स्टेशन परिसर स्थित रेलवे चिकित्सालय में दवाई से संबंधित बिल व अन्य रिकार्डों को खंगालने में लगी रही। शुक्रवार की देर रात को सीबीआई की टीम कई दस्तावेज खंगाल कर कब्जे में लेकर रवाना हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।