Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsCamp to investigate RTPCR in Shyampur area

श्यामपुर क्षेत्र में आरटीपीसीआर की जांच को लगाए शिविर

श्यामपुर क्षेत्र में आरटीपीसीआर की जांच को लगाए शिविर को लगाए शिविर 160 से ज्यादा लोगों की जांच लालढांग। हमारे संवाददाता शनिवार को श्यामपुर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 22 May 2021 04:10 PM
share Share
Follow Us on

शनिवार को श्यामपुर, कांगड़ी, गाजीवाली गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाकर 160 से ज्यादा ग्रामीणों की आरटीपीसीआर जांच की। अभी तक लालढांग क्षेत्र में दर्जन भर जांच शिविर लगाए जा चुके हैं। जिसमे 40 से ज्यादा पॉजिटिव ग्रामीणों की पहचान कर उन्हें मेडिसिन किट उपलब्ध कराई गई और होम आइसोलेट किया गया। जिसमे कुछ ग्रामीणों स्वस्थ भी हो चुके हैं।

पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण गांवों की ओर पैर पसार रहा है। जहां स्वास्थ्य विभाग ने गांव गांव में जांच शिविर लगाकर आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। बताते चले ग्रामीण क्षेत्रो में गलत धारणाओं के चलते लोगों कोरोना जांच कराने से कतरा रहे है। लालढांग क्षेत्र की लगभग 50 हजार से ज्यादा की आबादी है। बता दें 17 मई को ढंढ़ियाँवाला गांव में हुई आरटीपीसीआर जांच में 17 ग्रामीणों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के चलते पूरे गांव को कन्टेन्टमेंट जॉन बनाकर वहां पुलिस का पहरा लगाया गया है। पूर्व ग्राम प्रधान श्यामपुर शकुंतला चौहान ने बताया कि घर घर फोन कर ग्रामीणों को जांच कराने को कहा जा रहा है। बड़ी मुश्किल से श्यामपुर में 60 ग्रामीणों की जांच हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें