आतंकवाद के संपूर्ण खात्मे से मिलेगी मृतकों को असली श्रद्धांजिल
हरिद्वार,संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल ने मां गंगा में प्रार्थना कर दीपदान कर सेना के मनोबल शक्ति बढ़ाने के साथ उनकी सुख समृद्धि की कामना मां गंगा से

महानगर व्यापार मंडल ने बुधवार को गंगा में दीपदान कर सेना का मनोबल बढ़ाने और सैनिकों की सुख समृद्धि की कामना की। सभी ने भारतीय सेना के हर मोर्चे पर सफल होने की प्रार्थना की। सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि हर भारतवासी सेना और सरकार के फैसले के साथ खड़ा है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा जिस प्रकार भारत की सेना ने आतंकवाद मिटाने का संकल्प ले लिया है, इस संकल्प में हर भारतवासी सेना के साथ खड़ा है और भारत सरकार की नीतियों का समर्थन करता है। कहा कि जहां सेना को जरूरत होगी, हर देशभक्त सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
कहा कि मां गंगा से सेना को शक्ति प्रदान करने की कामना करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।