Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsBudget will be available to hostel after kanwad

कांवड़ के बाद आवासीय छात्रावास को मिलेगा बजट

कांवड़ के बाद आवासीय छात्रावास को मिलेगा बजट को मिलेगा बजट बहादराबाद। हमारे संवाददाता जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं आवासीय छात्रावास का बजट राज्य परियोजना सम्रग शिक्षा अभियान ने...

हिन्दुस्तान टीम हरिद्वारMon, 29 July 2019 06:31 PM
share Share
Follow Us on

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और आवासीय छात्रावासों का बजट राज्य परियोजना समग्र शिक्षा अभियान ने स्वीकृत किया है। जल्द ही शिक्षा विभाग छात्रावास को डिमांड के अनुरूप बजट जारी कर सकता है। इससे पहले विद्यालयों को गत वर्ष बजट जारी हुआ था।

कर्मचारियों को गत अप्रैल से भी वेतन नहीं मिला है।बजट मिलने से वार्डन, भोजन माताओं, सहित सभी कर्मचारियों को वेतन मिल सकेगा। साथ 6 वर्ष से 14 वर्ष तक अध्ययनरत बच्चों के खानपान, रहन, सहन, कोचिंग, जूडो कराटे, मेडिकल, सेल्फ डिफेंस, आत्मरक्षा आदि कौशल विकास के अंतर्गत आने वाले अन्य खेलकूद का भी बजट इसमें शामिल है। शिक्षा विभाग के अधिकारी के मुताबिक ब्लॉक नारसन के गांव हरजोली जट, ब्लॉक खानपुर गोवर्धनपुर, ब्लाक रुड़की के बाजुहेड़ी, भगवानपुर के मोहितपुर व बादिवाला, ब्लॉक लक्सर अकबरपुर ऊद, ब्लाक बहादराबाद के रानीमाजरा के प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को लगभग 17 लाख रुपये का बजट एवं आवासीय बालक छात्रावास के लिए ब्लॉक बहादराबाद के अलीपुर में दस लाख एवं लालढांग में 14 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है। स्वीकृत बजट से भोजन व्यवस्था गार्डन चौकीदार अनु सेविका सहित सभी कर्मचारियों का वेतन निकल सकेगा।जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने बताया कि भारत सरकार से राज्य सरकार को बजट मिला है। वहां से राज्य परियोजना शिक्षा समग्र अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग को बजट मिल चुका है। कांवड़ समाप्ति के बाद राज्य परियोजना के निर्देश जारी होते ही प्रत्येक आवासीय बालक छात्रावास और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को बजट भेज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें