Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsBrother-in-law brought away brother-in-law found in Haridwar

साली को भगाकर लाया जीजा हरिद्वार में मिला

साली को भगाकर ले गया जीजा हरिद्वार में मिला है। हरिद्वार पुलिस ने जीजा और साली को बिजनौर पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों प्रेम प्रसंग के कारण हरिद्वार भागकर आये थे और शादी करने की फिराक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 26 Aug 2020 03:10 PM
share Share
Follow Us on

साली को भगाकर ले गया जीजा हरिद्वार में मिला है। हरिद्वार पुलिस ने जीजा और साली को बिजनौर पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों प्रेम प्रसंग के कारण हरिद्वार भागकर आये थे और शादी करने की फिराक में थे। उधर युवती के परिजनों का आरोप है कि उनका रिश्तेदार उसे जबरन उठाकर ले गया था। पुलिस के मुताबिक धामपुर बिजनौर निवासी एक युवक का उसी की रिश्ते की साली से प्रेम प्रसंग हो गया। बीते 23 अगस्त को दोनों धामपुर से भागकर हरिद्वार आ गए। यहां एक होटल में रुके थे। बुधवार को बिजनौर पुलिस को दोनों की लोकेशन हरिद्वार रोडीबेल वाला क्षेत्र में मिली। हरिद्वार पुलिस की मदद से दोनों को रोडीबेल वाला से बरामद किया गया। बाद पुलिस ने दोनों को बिजनौर पुलिस के हवाले कर दिया है। मौके पर दोनों के परिजन भी आ गए थे। बताया जा रहा है कि युवक शादी के बाद से ही अपनी साली के संपर्क में आ गया था और कई सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रंसग चल रहा था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल को बिजनौर पुलिस के हवाले कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें