कार न देने पर तीन तलाक, पांच पर केस दर्ज
दहेज में कार और लाखों रुपए न लाने पर विवाहिता को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। ज्वालापुर पुलिस ने विवाहिता के भाई की शिकायत पर आरोपी पति सहित
दहेज में कार और लाखों रुपये नहीं लाने पर विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। ज्वालापुर पुलिस ने विवाहिता के भाई की शिकायत पर आरोपी पति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जमालुद्दीन पुत्र हाशिम निवासी गायत्री विहार ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी 14 मार्च 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज से आशिफ पुत्र फरीद निवासी मोहल्ला कैत वाली मस्जिद, गुसाना रोड कस्बा बुढाना थाना बुढाना, जिला मुजफ्फरनगर के साथ संगम पैलेस ग्राम सराय ज्वालापुर में हुई थी। शादी में परिवार ने करीब आठ लाख खर्च किए थे और जरूरत का सभी सामान दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।