नवोदय नगर कालोनी में ताला तोड़कर लाखों की चोरी
सिडकुल थाना क्षेत्र की नवोदय नगर कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर लाखों रुपये की चोरी हो गई। मकान मालिक मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे जब परिवार के साथ घर पर पहुंचा तो घर का ताला टूटा...
सिडकुल थाना क्षेत्र की नवोदय नगर कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर लाखों रुपये की चोरी हो गई। मकान मालिक मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे जब परिवार के साथ घर पर पहुंचा तो घर का ताला टूटा था। घर के अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित के अनुसार अलमारी में रखे दो लाख रुपये नगद, सोने की झुमकी, बालियां, म्यूजिक सिस्टम, एलईडी आदि सामान गायब था। पीड़ित ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। राजेश कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह मूलरूप से सोनीपत का रहने वाला है और टिहरी विस्थापित कालोनी, नवोदय नगर रोशनाबाद में परिवार के साथ रहता है। तीन दिन पूर्व राजेश परिवार के साथ अपने पैतृक गांव सोनीपत गया था। मंगलवार दोपहर तीन बजे वापस लौटा तो मामले की जानकारी हुई। राजेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आसपास के लोगों से मामले की जानकारी जुटा रही है। स्थानीय निवासी जय किशन न्यूली, श्याम सुंदर गुप्ता, एमडी शर्मा आदि लोगों ने कहा कि कॉलोनी में दिन-प्रतिदिन हो रही चोरियों से कालोनीवासी दहशत में हैं। कहा है कि टिहरी विस्थापित जन कल्याण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलेगा। उधर कार्यवाहक थाना प्रभारी बीएस चौहान का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। चेतक पुलिस को मौके पर भेजकर मामले की जानकारी जुटाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।