भाजपा नेता को सरेराह पीटा, दूसरे पक्ष ने भी जड़े आरोप
हरिद्वार,संवाददाता। नगर विधायक मदन कौशिक के करीबी नेता भाजपा नमो एप के जिला संयोजक भोला शर्मा की सरेराह पिटाई कर दी गई। घायल भाजपा नेता को जिला अस्पत
भाजपा नमो एप के जिला संयोजक भोला शर्मा की सरेराह पिटाई कर दी गई। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मायापुर क्षेत्र में पशु अस्पताल के पास भाजपा नेता भोला शर्मा की मोबाइल फोन की शॉप है। सोमवार की सुबह कनखल में अपने घर से दुकान लौटते समय भाजपा नेता को सरेराह रोककर पीट दिया। भाजपा नेता के भाई सौरभ शर्मा का आरोप है कि लव चौरसिया, कुश चौरसिया, मयूर उप्रेती, अंकुर निवासी ब्रम्हपुरी ने उसके भाई पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।