डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर राष्ट्रपति को लिखा पत्र
हरिद्वार, संवाददाता। महाराष्ट्र के परभणी में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने आक्रोशित भीम आर्मी जय भीम संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिक
भीम आर्मी जय भीम संगठन ने महाराष्ट्र के परभणी में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर आक्रोश जताया है। संगठन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। इससे पहले संगठन से जुड़े लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से विकास भवन के सामने मैदान में एकत्रित हुए। यहां से पैदल मार्च कर डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि संविधान का दिन प्रतिदिन इसी तरह अपमान किया जा रहा है। यह बेहद चिंताजनक है। कहा कि अराजक तत्व देश का माहौल खराब कराना चाहते हैं। इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भीम आर्मी जय भीम के प्रदेश प्रभारी सोनू लाठी ने कहा कि बहुसंख्यक लोग भारतीय संविधान में निष्ठा, आस्था और विश्वास रखते हैं। इसीलिए संविधान की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।